गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला निवासी प्रकाश कुमार राय पुत्र रणजीत राय ने राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप अलीगढ़ के रामघाट स्थित यस रेजिडेंसी में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का मान बढ़ाया है। प्रकाश राय जूनियर वर्ग में 109 किग्राम वजन में गोल्ड मेडल जीता वही सीनियर वर्ग 109 किग्राम वजन में रजत पदक जीता। प्रकाश राय वर्तमान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के छात्रावास में रहकर प्रशिक्षण ले रहे है। प्रकाश राय ने बताया कि राष्ट्रीय पदक हासिल करके ओलम्पिक का सपना देखते हुए तैयारी करने में दिन रात जुटे हुए है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ,डॉ राधेश्याम राय,पूर्व प्रधान जेपी राय,डॉoआलोक कुमार राय, हेमनाथ राय,मनीष राय ,बालाजी राय, प्रबन्धक अजयशंकर राय ,राजेश राय बागी,आनंद राय ,मिथलेश राय,नवीन राय,आशीष राय सिंटू,बुचू उपाध्याय,,अजय राय (रेलवे),विकाश राय पहलवान,ज्ञानेंद्र राय,हीरा पहलवान, लक्की राय, प्रशांत राय आदि लोगो ने जीत पर खुशी जताई है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …