Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शहीद विनोद कुमार राजभर के शहादत से प्रेरणा लें आज के युवा- अरविंद राजभर

शहीद विनोद कुमार राजभर के शहादत से प्रेरणा लें आज के युवा- अरविंद राजभर

गाज़ीपुर। जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में 30 नवंबर 2019 को शहीद हुए विनोद कुमार राजभर की चतुर्थ शहादत दिवस पर गुरुवार को उनके पैतृक गांव भागलपुर दुदवा (भवरहा) में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम तिरंगा फहराकर और शहीद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर ने कहा कि शहादत देश के प्रति किसी भी नागरिक का सबसे बड़ा बलिदान होता है। हमें ऐसे वीर जवान के बलिदान से सीख लेनी चाहिए और क्षेत्र के नौजवानों को देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। आज स्वतंत्रता पूर्वक आम जनमानस जिंदा है और अपने कार्यों के प्रति स्वतंत्र है तो इसके लिए हमारे देश के जवानों ने अपनी प्राणों की आहुति दी है सीमाओं पर 24 घंटे चाहे वह कैसा भी मौसम रहा हो जवान तैनात रहते हैं देश के समस्त उन परिवार जनों को मेरा प्रणाम है जिन्होंने देश सेवा के लिए अपने घर की चिराग को सीमाओं की सुरक्षा के लिए भेजा है इस मौके पर शहीद विनोद राजभर के परिवार जनों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए संबोधित कर कहा की हमारा लाल देश सेवा करते हुए दुनिया से चला गया शव तिरंगे में लपेटकर घर लाया गया लेकिन तत्कालीन सरकार में मंत्री के द्वारा किए गए वादे जिनमें शहीद परिवार को सरकारी नौकरी पेट्रोल पंप मूर्ति स्थापना पार्क जैसे वादे सिर्फ खोखले साबित हुए जिनको लेकर शहीद परिवार आज भी दुख व्यक्त करता है । शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामब्रत यादव, जिला पंचायत सदस्य पारस यादव, विनोद गुप्ता ,राजेंद्र यादव पप्पू ,गुड्डू राजभर ,मुरली यादव, शमशेर राजभर ,गुड्डू गुप्ता, दुर्ग विजय राजभर ,प्रीतम कनौजिया, सैनिक संतोष राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता तिलकधारी राजभर और संचालन आकाश राजभर ने किया। शहीद के भाई ओमप्रकाश राजभर ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …