Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के 500 छात्र-छात्राएं देखेंगे बीएचयू में जाणता राजा का नाट्य मंचन

सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के 500 छात्र-छात्राएं देखेंगे बीएचयू में जाणता राजा का नाट्य मंचन

गाजीपुर। बीएचयू में चल रहे छत्रपति शिवाजी महाराज के उपर बने नाटक जाणता राजा को देखने के लिए सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेज के 500 छात्र-छात्राएं बनारस जायेंगे। यह जानकारी ग्रुप के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने दी है। उन्‍होने बताया कि भारतीयों के आदर्श हैं छत्रपति शिवाजी महाराज, जिन्‍होने आज से लगभग साढ़े तीन सौ साल पहले मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़कर महाराष्‍ट्र में हिंदू राज्‍य की स्‍थापना की थी। छत्रपति शिवाजी महाराज के संघर्षों पर बने नाटक जाणता राजा को देखकर आज के युवा छात्र-छात्राएं अपने जीवन में उनके आदर्शों को अपनाकर संघर्ष करके लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर सकते हैं। आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है जाणता राजा, क्‍योंकि आज का युवा संघर्ष के रास्‍ते को छोड़कर शार्टकट के रास्‍ते को अपना रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्‍या की आशंका

गाजीपुर! थाना शादियाबाद क्षेत्र के गांव निवासी शंभू सिंह (60 )वर्ष का शव सोमवार सुबह …