गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज गाजीपुर की डॉ. दीपिका पाटिल की टीम ने शुक्रवार को महिला के लीवर का बड़ा दूरवीन विधि से सफल ऑपरेशन किया है जो पूरे पूर्वांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है। चिकित्सको का मानना है कि इस तहर का ऑपरेशन अभी पूर्वांचल में बीएचयू को छोड़कर कहीं नही हुआ है। डॉ. दीपिका पाटिल ने बताया कि सीमा देवी उम्र 43 वर्ष को पेट में हमेशा तकलीफ रहता था फिर जांच के दौरान यह पता चला कि उनके लीवर में बड़ी मांस की थैली है जिसके लिए ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया, डॉ. दीपिका पाटिल के नेतृत्व में डॉ. सुधीर यादव, डा. विनीत मिश्रा, डा. रविशंकर सिंह ने दूरवीन विधि से ऑपरेशन कर 11-8 सेंटीमीटर का थैली निकाला। डॉ. दीपिका पाटिल ने बताया कि मेडिकल कालेज गाजीपुर में इस ऑपरेशन पर केवल सरकारी फीस पर ही ऑपरेशन किया गया अगर यहीं बाहर ऑपरेशन होता तो लाखो रूपये खर्च होतें। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा ने डॉ. दीपिका पाटिल के टीम को बधाई दी है।
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्वांचल में पहली बार हुआ गाजीपुर मेडिकल कालेज में दूरबीन विधि से बड़ा ऑपरेशन, बचाई गयी महिला की जान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
आस्था शिक्षा निकेतन बयेपुर देवकली में आयोजित हुआ सृजन कार्यशाला
गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक …