गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सब्जी के फसल से सम्बंधित जिले के गाजीपुर सदर ब्लाक के सुसुण्डी गांव के महिला किसानों के साथ ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस कर्यक्रम के माध्यम से उधान क़ृषि वैज्ञानिक डॉ शंशाक सिंह ने महिला किसानों को टमाटर, फुल गोबी, परवल, प्याज और बैंगन की फसल में दीमक, उर्वरक प्रबंधन, पत्ती का पीला होना इत्यादि प्रश्नों के माध्यम से और इसके अलावा सब्जी से जुड़े बिभिन्न समस्याओं का समाधान किया lरिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 के द्वारा भी सभी किसान भाई अपने कृषि पशुपालन मौसम एवं उद्यानिकी से संबंधित प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर रहे हैंI रिलायंस फाउंडेशन के सामाजिक सेवा के लिए सभी किसान भाइयों ने रिलायंस फाउंडेशन को अपना आभार व्यक्त किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …