गाजीपुर। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। जिसका गाजीपुर मे पहली बार होटल अतिथि कॉन्टिनेंटल में प्रसारण बड़े परदे पर किया जा रहा है। देशवासियों का प्यार और एक साथ मिलकर भारत टीम को विजयी बनायें। दिनांक-19/11/2023 समय दोपहार 2:00pm से निशुल्क प्रसारण सौजन्य से-विजय स्पोर्ट्स,श्री स्वीट्स, अतिथि कॉन्टिनेंटल, शांति एंड कंपनी, लेक मे, रामा फ्लैक्स, देशी बॉय टीम, है।
Home / खेल / विजय स्पोर्ट्स के सौजन्य से अतिथि होटल में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा विश्व कप का फाइनल मैच
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
आस्था शिक्षा निकेतन बयेपुर देवकली में आयोजित हुआ सृजन कार्यशाला
गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक …