Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कवि नीरज सिंह ‘अजेय’ ‘काशी काव्य सम्मान’ से हुए सम्मानित

कवि नीरज सिंह ‘अजेय’ ‘काशी काव्य सम्मान’ से हुए सम्मानित

गाजीपुर। साहित्य एवं समाज के प्रति समर्पित पंजीकृत संस्थान रूरल डेवलपमेंट एवं रिसर्च फाउंडेशन ‘काशी काव्य महोत्सव’ का आयोजन की थी। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो के कवि लेखक साहित्यकार चिकित्सा सामाजिक पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट विभूतियां आई थी। जिसमें जनपद के जखनिया तहसील अंतर्गत अलीपुर मंदरा ग्राम निवासी ख्याति लब्ध कवि,लेखक व साहित्यकार नीरज सिंह ‘अजेय’ को काशी काव्य महोत्सव के आयोजक अरविंद कुमार आजाद ‘ग्रीनमैन’ ने यह सम्मान बाजार के काली माता मंदिर के पास एक सम्मान समारोह आयोजित कर जखनिया के मशहूर व्यापारी एवं समाजसेवी प्रिंस गुप्ता की अध्यक्षता में तथा क्षेत्र के अन्य गण मान्य लोगों की मौजूदगी में दिया। बता दें कि कविवर अजय बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व व्यक्तित्व के धनी इंसान है। समाज सेवा के क्षेत्र में इन्होंने महारत हासिल की है। इतना ही नहीं इनके ही संरक्षण में जनपद का चर्चित सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनिया के द्वारा चौजा तिराहे पर आयोजित ‘मातृभूमि रसोई’ संचालित कर जरूरतमंदों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन कराया जाता है। इसके साथ ही साथ निर्धन परिवार की बेटियों की शादी,जरूरतमंदों का सहयोग व पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाते हैं। इस मौके पर शिव प्रकाश पांडे प्रिंस गुप्ता, वेद प्रकाश पांडेय, कवि अभय लाल गुप्ता निडर, रामजी मिश्रा, प्रदीप पटेल सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …