गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में दीवाली एवं बाल दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने दीप प्रज्जवलित किया व उसके पश्चात् नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और एक विशेष प्रार्थना भी की। इसके पश्चात् दीवाली के लिए छात्र छात्राओं ने तथा बाल दिवस के लिए अध्यापिकाओं ने बहुत ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किया जिसमें प्रियंका राय. अंकिता दुबे. दीपिका वर्मा एवं श्रुति वर्मा थे। संगीत श्याम कुमार शर्मा ने दिया। गीत की प्रस्तुति के बाद कक्षा ११ के छात्र पुष्कर जी उपाध्याय ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में भाषण की प्रस्तुति की। आजकल सोशल मीडिया का प्रभाव तेज़ी से बढ़ रहा है। संपर्क के साधन के साथ राजनीति अर्थव्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में इसके उपयोग में तेजी आ रही है। इसके कारण यह समाज के हर पहलू को प्रभावित कर रहा है। इसी को ध्यान में रख कर स्कूल के अध्यापकों द्वारा ‘हम बच्चे और सोशल मीडिया’ नामक एक नाटक का मंचन किया गया जिसका निर्देशन उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय ने किया तथा मुख्य किरदार शिवम् प्रजापति मंजीत सिंह, श्रुति वर्मा. अंकिता दुबे एवं अंजलि चौरसिया द्वारा निभाया गया। विद्यालय की साज सज्जा आमना उबैद उमेश एवं सिमरन जायसवाल ने की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी. प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय को ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी . वरिष्ठ अध्यापक राजेश सिंह. हनीफ सिद्दीकी, पुष्पा राय. खुंसा शमीम डॉ रेशमा ज़फर एवं अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …