Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्रीराम जन्मभूमि से आये अक्षत कलश का विश्‍व हिन्‍दु परिषद के कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

श्रीराम जन्मभूमि से आये अक्षत कलश का विश्‍व हिन्‍दु परिषद के कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

गाजीपुर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये अक्षत कलश यात्रा का सोमवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया गया। 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जम्नभूमि मंदिर के उदघाटन को लेकर देश के सभी हिन्दु परिवार में अक्षत देकर निमंत्रण दिया जा रहा है। जिसे लेकर बृहद स्तर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। गाजीपुर में आज सोमवार को लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से प्रातः 8 बजे सिटी रेलवेस्टेशन पर दीपक ने भव्य कलश को लेकर उतरे तो विश्व हिन्दु परिषद के कार्याकर्ताओ ने जयश्रीराम के गगनभेदी नारे से जयघोष किया और कलश लेकर चल रहे दीपक का स्वागत किया गया। झंण्डे पताका से लैस कार्यकर्ताओ में जोश और उमंग देखने लायक था। कलश यात्रा गाजीपुर सिटी रेलसे से चल कर लंका होते हुए मिश्रबाजार, लाालदरवाजा, बैजनाथ चौक, स्टीमरघाट होते हुए अति प्राचीन बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर में स्थापित किया गया। जहा पर महंत द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ कलश पूजन व संकल्प दिला कर अक्षत कलश को सुरक्षित रखा गया। इसके संयोजक विश्व हिन्दु परिषद सेवा भारती काशी प्रान्त दिनेश चन्द्र मुन्ना ने बताया कि यह अक्षत कलश के अक्षत को जनपद के कुल लगभग 13 सौ गांवो में वितरित किया जायेगा। जिसमे मण्डल, प्रखण्ड व बस्तीवार प्रभारी को ये अक्षत सौपा जायेगा और प्रत्युक घर मे इस अक्षत को पहुचा कर सभी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिन उदघाटन में निमंत्रित किया जायेगा और 22 जनवरी 2024 को जो लोग अयोध्या नही जा सकते वो अपने घरो में ही अक्षत रखकर उसका पूजन अर्चन करते हुए अपने आसपास मंदिर में सुन्दरकाण्ड, भजर किर्तन कर दीपप्रज्जवलित करेगे। इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जिला संघचालक जयप्रकाश, जिला प्रचारक दीपक, ओमप्रकाश, सुधीर केशवरी, श्रीप्रकाश केशरी, नितिन, चन्द्र कुमार, कृपाशंकर, अनुज, जयप्रकाश, सत्यप्रकाश, संगम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …