Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शक्तिपीठ मरी माता का मंदिर: जर्जर सम्‍पर्क मार्ग से श्रद्धालुओ को हो रही है परेशानी

शक्तिपीठ मरी माता का मंदिर: जर्जर सम्‍पर्क मार्ग से श्रद्धालुओ को हो रही है परेशानी

गाजीपुर। आजमगढ़ दोनों जनपदों की सीमाओं के अन्तिम छोर पर बसा गांव बारोडीह मुबारखपुर में अति प्राचीन मरी माता का मंदिर स्थित है। जहां पर मां से मांगी हर मांगी मुरादे पूरी होती है।माता रानी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु अपने जनपद से लेकर बाकी जनपदों तक ही नहीं बल्कि विदेशों तक के लोग आते हैं और माता रानी के सामने नतमस्तक होते हैं। यह मंदिर मुख्य मार्ग से 200 मी.दूर है। लेकिन इस 200 मीटर तक आने-जाने की कोई सुविधा नहीं है रास्ता नहीं है खडंजे का निर्माण व सीमांकन चुका है। लेकिन अभी खडंजा निर्माण का कार्य सही से नहीं हुआ है।मंदिर की पुजारिन से वार्ता करने पर उन्होने ग्राम प्रधान, बीडियो, डीएम सहित शासन के उचित अधिकारियों से गुजारिश की है कि अगर रास्ते का निर्माण हो जाए और मातारानी के मंदिर परिसर पर चबूतरा बन जाए तो श्रद्धालुओं के आने-जाने के कोई समस्या नहीं होगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC कैडेट्स ने सीनियर के सम्मान में आयोजित किया समारोह

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC के कैडेट्स ने महाविद्यालय में अपने सीनियर कैडेट्स के …