गाजीपुर। लोकसभा क्षेत्र बलिया के विधानसभा मुहम्मदाबाद का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग करइल के इलाके का विकास द्वार व करइल के लोगो के विशेष मांग पर कोटवा-नारायणपुर-लठुडीह मार्ग_17_किमी मार्ग 54 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा जिसके लिए 18 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिया गया है और ये मार्ग शहीद स्व० कृष्णानन्द राय मार्ग से जाना जायेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज एवं मंत्री लोकनिर्माण विभाग जितिन प्रसाद जी व अजय चौहान जी (प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग) का हृदय से आभार एवं धन्यवाद। इस बात की सुचना स्वयं सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त ने अपने फेशबुक वाल से साझाकर खुशी का इजहार किया।लोग कमेंट बाक्स मे सासंद मस्त को इस रोड पर धन अवमुक्त कराने के लिए बधाइयां दे रहे है।
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक स्व. कृष्णानन्द राय के नाम पर बनेंगा 54 करोड़ की लागत से लठुडीह कोटवां नारायणपुर मार्ग
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …