गाजीपुर। युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेश दिनांक 04.10.2023 के माध्यम से मेजर ध्यानचन्द खेलरत्न अवार्ड-2023, द्रोणाचार्य अवार्ड-2023, अर्जुन अवार्ड 2023, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2023 एवं ध्यानचन्द अवार्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट इन स्पोर्ट्स एण्ड गेम्स 2023, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2023, हेतु इच्छुक खिलाड़ियों, कोचो और संस्थाओं/बोडों/फेडरेशन/इण्डस्ट्री द्वारा वेवसाईड dbtyas.sports.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के जिला खेल कार्यालय नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …