गाजीपुर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के आधीन डा० अम्बेडकर फाउंन्डेसन का सदस्य चुने जाने के बाद चंदॊली सदर के पूर्व विधायक शिवपूजन राम का जनपद में प्रथम बार आगमन पर पियरी,देवकली तथा गृह क्षेत्र माऊपारा मे पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यापर्ण कर भब्य स्वागत किया गया। पूरे देश के विभीन्न राज्यों से मात्र 15 सदस्य चुने जाते हॆ।स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शिवपूजन राम ने बताया. डा० अम्बेडकर फाउंन्डेशन अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के लोगों को आवास,स्वास्थय,शिक्षा एवं कानूनी सहायता प्रदान कर विकाश की धारा मे जोङने का कार्य करता हॆ।छात्र व छात्राओं को विशेष छात्रवृति, निः शुल्क कोचिंग तथा अर्तजातिय विबाह करने पर 2.5 लाख का अनुदान देने का प्रावधान हॆ। माल्यापर्ण कर स्वागत करने वालो में के० पी० गुप्ता,तेरसू यादव,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,गुरुप्रसाद गुप्ता, अखिलेश कुशवाहा,दीलीप गुप्ता,सनाउल्लाह शन्ने, राजेश जायसवाल,नागेन्द्र प्रसाद, दिनेश यादव,पुनवासी राम,कमलेश पाण्डेय ,सच्चिदानंद पाण्डेय,श्रीकांत सिंह,मुजीबरहमान,राजेश गुप्ता आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / अंबेडकर फाउण्डेशन के सदस्य पूर्व विधायक शिवपूजन राम का गृह जनपद में हुआ भव्य स्वागत
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ने शुक्रवार को अपने घर …