गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी सरकार में काबीना मंत्री रहे आजम खान को मिली सजा और जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनें वापस लेने पर सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजम खान जांच में दोषी पाए गए हैं. जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी. उसमें घोटाले हुए हैं, इसे नकारा नहीं जा सकता है. सपा की सरकार में उनका जैसा जलवा था, उन्होंने अपने जलवे का पूरा लाभ लिया है। राजभर ने आरोप लगाया कि कानूनों का उल्लंघन कर के सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है. यूपी में बीजेपी की सहयोगी सुभासपा के नेता ने कहा कि लाभ लिया है कि कानूनी दायरे में फंसे हैं. जांच में दोषी पाए गए हैं. ये सब चीजें उजागर हुई हैं. धीरे-धीरे जांच में सब सामने आ रहा है. जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी ही।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …