गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह जी के विशेष सुझाव पर एवं प्रधानाचार्य के प्रयास द्वारा सभी सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण सत्यदेव हॉस्पिटल मे कराने का निर्णय लिया गया। आजकल बदलते हुए मौसम के दौरान विद्यार्थियों में सर्दी, जुकाम, बुखार, सर दर्द ,बदन दर्द इत्यादि की समस्या बढ़ती जा रही है। विद्यार्थियों का अच्छे स्वास्थ्य एवं अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाया गया। आज कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों का तथा कक्षा 10 के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सत्यदेव अस्पताल प्रभारी गुंजन चौधरी के सुपरविजन में डॉक्टर हिमांशु सिंह एमबीबीएस एमडी (मेडिसिन) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्यार्थियों को समय से भोजन, क्या-क्या खाना है और क्या नहीं खाना है, प्रतिदिन व्यायाम करना, इत्यादि सुझाव दिए गए तथा उनके पर्ची पर विद्यार्थियों का वजन उम्र एवं उनकी समस्या के अनुसार दवा लिखकर दिया गया। यह परीक्षण हर एक दिन के अंतराल पर किया जाएगा जब तक सभी विद्यार्थियों का हेल्थ चेकअप पूरा नहीं हो जाता। अतः सभी अभिभावक गण से अनुरोध है कि अपने पाल्यों को निरंतर विद्यालय भेजते रहें जिसे उनका स्वास्थ्य परीक्षण उक्त समय से कराया जा सके।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …