गाजीपुर। मौसम में घुलती ठंड के बीच प्याज की मांग बढ़ी तो इसका रेट भी आसमान छूने लगा। सिर्फ दस दिनों में यह 35 से बढ़ कर 70 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया। देशभर में प्याज की कीमतों को लेकर महंगाई का बाजार इस कदर तेज हुआ कि मुहम्मदाबाद, जमानियां, सैदपुर, जखनियां, जंगीपुर में प्याज की कीमते आसमान छूती नजर आई। महज 10 दिन में प्याज के भाव दोगुना होने से आम आदमी की जेब पर भी बुरा असर डाल रही है। रविवार को गांव से लेकर शहर तक के बाजारों में यह भाव लोगों के मथे पर पसीना लाता रहा। प्याज के रेट में इस तरह से वृद्धि रसोई का बजट प्रभावित कर रहा तो इसमें बिचौलियों के खेल को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ठंड बढ़ने और लगनी सीजन शुरू होने के साथ प्याज की मांग और बढ़ेगी। इसे देखते हुए प्याज डंप किया जा रहा है। वाराणसी के पहड़िया मंडी में अचानक आवक में आई कमी को भी इससे ही जोड़ कर देखा जा रहा है। कारण यह कि पहले जहां मंडी में रोजाना 10 ट्रक से अधिक प्याज की आवक होती थी अब अचानक एक-दो ट्रक ही रह गई है। बाजार पर कुछ बिचौलियों के नियंत्रण के कारण आम लोगों को महंगी प्याज खरीदनी पड़ रही है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …