गाजीपुर। राष्ट्रीय लोकदल भाई चारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन रमाशंकर बाल गोपाल महाविद्यालय माऊपारा परिसर मे आयोजित किया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जूट जाना चाहिए।पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ हॆ।उसके बल पर ही पार्टी चलती हॆ।। केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतीयों से प्रदेश की जनता मंहगाई की मार से कराह रही हॆ,बेरोजगारी चरम सीमा पर हॆ।किसान बदहवाल हॆ।देश की अर्थ ब्यस्था 7-8 प्रतिशत लोगो के हाथों में सिमट कर रह गयी हॆ।पूरे देश मे 97 लाख पद रिक्त हे जिस पर भर्ती नही किया जा रहा हॆ।सारे ठीके गुजरात के लोगो को दिया जा रहा हॆ।इंडिया दल के लोगों को जेलों मे बन्द किया जा रहा हॆ।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संविधान,लोकत्रंत व किसानों की खुशहाली के लिए राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करे।इण्डिया दल से जो भी उम्मीदवार आये उसके पक्ष मे एकजुट होकर मतदान करे ताकि भाजपा का सफाया हो सके।प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय दुना करने व दो करोङ लोगो को प्रतिवर्ष नॊकरी देने का वायदा किया।किसान की आय नही बढा लागत दुना अवश्य बढ गयी।नॊकरी के लिए नॊजवान दर दर भटक रहा हॆ।अग्निवीरों को शहीद का दर्जा नही मिल रहा हॆ तीन महीने ट्रेनिग के बाद बार्डर पर भेजा जा रहा हॆ।हमारे पङोसी देशो से संबध लगातार खराब हो रहे हॆ।देश की सीमाएं सुरक्षित नही हॆ।पार्टी प्रदेश में 12 सीटों पर चुनाव लङेगी जिसमे पूर्वांचल मे देवरियां सहित दो सीटों पर अपनी दावा करेगी।कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रान्तीय सचिव रमाशंकर यादव, जीतेन्द्र राय,जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव,हरिनारायण यादव,रामजी यादव,विरेन्द्र यादव,रामपति यादव,रामकुमार यादव,दयाराम प्रजापति,चन्द्रिका कुशवाहा,अमित जायसवाल,लल्लन राम,त्रिभुवन विश्वकर्मा,री
Home / ग़ाज़ीपुर / संविधान लोकतंत्र व किसानो की खुशहाली के लिए राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करें- रामशीष राय
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …