गाजीपुर। परमहंस संत स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज जी के परम शिष्य भगवान श्री नारद जी का शुभ आगमन । सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर में प्रोफेसर आनंद सिंह और उनके छोटे भाई डॉक्टर सानंद सिंह अपने शिक्षण संस्थानों के कर्मियों के साथ ,,अनेक गणमान्य सामाजिक लोगों की उपस्थिति में,, अभिनंदन किया गया । भगवान श्री नारद जी अपने स्वागत से प्रसन्नता के भाव में उपस्थित सभी जन समुदाय को अपना आशीर्वाद दिया । सत्यदेव कॉलेज के परिसर में फलदार आम का वृक्ष उन्होंने अर्पित किया और यह भी कहा कि हम आगे भी ऐसे विद्या के मंदिरों में आते रहेंगे । विद्या की इस भूमि सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर के परिसर में हुए ,शिक्षकों प्रधानाचार्य ,काउंसलर और सभी उपस्थित लोगों से बात करके उन्होंने बताया कि हमारी जो, सनातन वैदिक परंपरा है, उसने यह विश्वास व्यक्त किया है की विद्या का जो कर्म है दान है, वह सर्वोपरि है ।हमें विश्वास है कि, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की ओर से ,विद्यार्थियों और समाज के लिए निरंतर उच्च प्रयास होता रहेगा । मैं आप सभी के कल्याण के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता रहूंगा। भारतवर्ष के महानतम संत स्वामी अड़गड़ानंद स्वामी , के परम शिष्य गुरुदेव नारद भगवान जी का शुभ आगमन ,सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर के परिसर में हुआ। हमारे देश के महानतम संत स्वामी अड़गड़ानंद जी ने सरल भाषा में, सबसे पावन पवित्र ग्रंथ गीता का भाग से लिखा है । महाभारत के समय जब अर्जुन अपने ही लोगों को रण में सामने खड़ा पाते हैं ,तो वह हथियार डाल देते हैं ।इस वक्त उनके सारथी बने भगवान श्री कृष्ण ने उपदेश देते हैं ।उन्हें कर्म व धर्म के सच्चे ज्ञान से अवगत कराते हैं ।गीता देश दुनिया की अनमोल धरोहर में से एक है ।गीता आज भी अध्यात्म और जीवन दर्शन का सबसे उत्तम सामंजस्य का रास्ता देती है ।
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर में स्वामी अड़गड़ानंद जी के शिष्य श्री नारदजी का हुआ भव्य स्वागत
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …