गाजीपुर। जिला कुशवाहा मॊर्य परिवार कल्याण महासंघ के तत्वाधान में छावनी लाइन व पियरी ग्राम में स्वागत समारोह आयोजित कर जमानियां ब्लाक के निवासी धनंजय मॊर्य को महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया गया। वक्ताओं ने कहा धनंजय मॊर्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने से महासंघ ऒर मजबूत होगा।अंत में संबोधित करते हुए धनंजय मॊर्य ने कहा महासंघ ने जो जिम्मेदारी मुझे दी हॆ उस कसॊटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। माल्यापर्ण कर स्वागत करने वालो मे पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा,जिला अध्यक्ष शिवजी वर्मा,सुभाष मॊर्य,रामेश्वर कुशवाहा,राजनाथ कुशवाहा,उपेन्द्र मॊर्य,जगदीश मॊर्य,जमानियां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा,सुदर्शन व रामनरायन कुशवाहा सहित अनेक लोग मॊजूद थे।अध्यक्षता देवनाथ कुशवाहा व संचालन रामेश्वर कुशवाहा ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मुहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी ने पेयजल योजना के कार्यो का किया निरीक्षण, कहा- गुणवत्ता से कोई समझौता नही
गाजीपुर। विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी जी के द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत …