गाजीपुर। हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार तथा शिक्षाविद रहे स्व. डॉ. राजबिहारी मिश्र की पांचवी पुण्यतिथि सिधौना स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को मनाई गई। उपस्थित बुद्धिजीवियों ने स्व. मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया । उनके जीवन और कृतियों पर प्रकाश डालते हुए एडवोकेट राजेश मिश्र ने कहा कि अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले स्व. डॉ. राजबिहारी मिश्र का जीवन त्याग और संघर्ष का पर्याय है। डॉ. विजयशंकर मिश्र ने कहा कि स्व. डॉ. राजबिहारी मिश्र की कृतियों में सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार और अन्याय के विरोध का चित्रण मिलता है। पूर्व एम.एल.सी डॉ. विजय यादव ने कहा कि डॉ. राजबिहारी मिश्र का साहित्य इतना विस्तृत है जिसमे समस्त जनसमाज को लक्षित कर सकते हैं। उनकी रचनाओं में मानवीय मूल्यों की प्रधानता है। कार्यक्रम के अंत में अनिमेष कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान सरकार मिश्र,करुणाशंकर मिश्र, रामनरेश पहलवान,शिवम मिश्र,अखिलेश मिश्र,ग्राम प्रधान दयाशंकर सिंह,बजरंगी मिश्र,संतोष मिश्र,विशाल यादव, अमित मिश्र आदि मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …