शिवकुमार
गाजीपुर। सीएम योगी से आशीर्वाद मिलने व करमपुर में आरएसएस का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर होने के बाद एक बार फिर जिले का सियासी पारा गरम हो गया है कि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह कहीं न कहीं मिशन 2024 के लिए बड़ी रणनीति बना रहें है। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनो पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम के सुंदरीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए पांच करोड़ रूपये स्वीकृत किया। मुख्यमंत्री ने हॉकी खेल में मेघबरन सिंह स्टेडियम के हॉकी खिलाडि़यो के योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया। इसके बाद अक्टूबर माह में आरएसएस का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर करीब एक सप्ताह तक चला जिसमें संघ के आचार्य मिथिलेश जी के अलावा बड़े-बड़े पदाधिकारियो ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर के बाद जनपद में चर्चा होने लगी कि भाजपा के एक गुट का राधेमोहन सिंह पर पूरी तरह सहानुभूति है। सूत्रो के अनुसार कहीं न कहीं संघ के बड़े पदाधिकारियो की सहमति है लेकिन जम्मू काश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का चुनाव लड़ने पर बेबाकी से बयान आने के बाद अब गाजीपुर भाजपा से टिकट के दावेदारो में सियापा छा गया है। मनोज सिन्हा की पकड़ केंद्रीय नेतृत्व में जबरदस्त है जिसके चलते जनपद में कोई भी उनके सामने टिकट मांगने का साहस नही जुटा पाता है। चुनाव लड़ने के संदर्भ में राधेमोहन सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि अभी तक मैने भाजपा का सदस्यता नही ग्रहण किया है, जब भाजपा सम्मानपूर्वक कार्य करने का अवसर देगी तो मैं जरूर विचार करूंगा।