गाजीपुर: वोल्टास दी ब्रांड शॉप के अधिकृत शोरुम बजाज सुपर इलेक्ट्रिकल्स बंशीबाजार गाजीपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में नगरपालिका गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल मौजूद थीं। बजाज सुपर इलेक्ट्रिकल्स के प्रोपराइटर गिरधर केसरी उर्फ मुन्ना बजाज ने बताया कि लगभग चार दशकों से जनपदवासियों को सेवा और सर्विस दे रहे हैं। अपने सर्विस और सेवा के बल पर जनपदवासियों ने हमें अपार स्नेह दिया। जनपदवासियों के अशीर्वाद के बदौलत आज हम पूरे पूर्वांचल में ब्रांड बने हुए हैं। उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं के मांग पर वोल्टास वीको ब्रांड के सभी प्रोडक्ट एयर कंडीशन, फ्रीज, वाशिंग मशीन, डी-फ्रीजर, वाटर कूलर, ग्रीजर, डी-वाशर, कूलर आदि सभी प्रोडक्ट इस शोरु में वाजिब कीमत में उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, वेंकटेश सिंह वोल्टास के ब्रांच मैनेजर राजकिशोर, सर्विस ब्रांच मैनेजर राजकिरन यादव, मार्केटिंग ब्रांच मैनेजर संदीप सिन्हा, एरिया मैनेजर राजन द्विवेदी, एरिया मैनेजर सरवन कुमार पांडेय, मुंशी बजाज, राजन श्रीवास्तव, मुहम्मद वाजिद, साबिर हैदर, इबनम अली, आदि लोग उपस्थित थे। आये हुए लोगों को स्वागत अनुभव केसरी ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / वोल्टास दी ब्रांड शॉप बजाज सुपर इलेक्ट्रिकल्स शोरुम बंशीबाजार का सपना सिंह ने किया भव्य उद्घाटन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …