Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बीपीएससी में प्रियंका राय का चयन, हर्ष

गाजीपुर: बीपीएससी में प्रियंका राय का चयन, हर्ष

गाजीपुर। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर प्रियंका राय का चयन हाई स्कूल में हिन्दी अध्यापिका के पद पर होने से परिवार सहित शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। बिहार लोक सेवा आयोग ने रविवार को अपना रिजल्ट जारी किया। जिसमें हिंदी विषय के 5486 सीटों में प्रियंका राय का 591 स्थान प्राप्त होने पर उन्हें बक्सर जिला मिला है। प्रियंका राय मुहम्मदाबाद के प्रभात नगर कॉलोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रितेश राय की धर्मपत्नी है। उन्होंने बताया कि प्रियंका शुरू से ही अपने लक्ष्य के प्रति मेधावी एवं कर्मठ रही हैं इससे पूर्व वह बिहार के गया जनपद में बातौर जूनियर हाई स्कूल अध्यापिका के पद पर कार्यरत रही हैं। इसके बावजूद भी वह लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं देती रही। प्रियंका ने अपने इस सफलता का श्रेय  परिवार सहित गुरुजनों एवं शुभचिंतकों को दी है। उनके इस सफलता पर समाजसेविका मीरा राय , पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, भाजपा नेता वीरेंद्र राय, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राय सहकारिता नेता आनंद कुमार त्रिपाठी, समाजसेवी श्री राम राय कमलेश, गोपाल यादव , अवनीश राय रिशु , सेंट्रल बार एसोसिएशन मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष अनिल कुमार राय सोनू , पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दुबे, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता अख्तर याजदानी अब्बासी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान अंसारी, आनंद राय साकृत, डॉक्टर जनक कुशवाहा आदि लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …