गाजीपुर! खेल जगत फाउण्डेशन उ0प्र0 द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचन्द खेल स्पर्धा के तत्वावधान में जूनियर बालक/बालिका (अण्डर-19) का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 21.10.2023 को हॉकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल खेल नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रागंण में प्रातः 10ः00 बजे से किया जाना सुनिष्चित हुआ है, एवं ताइक्वांडो खेल गौतम स्पोटर््स एकेडमी गैवीपुर औडिहार सैदपुर में प्रातः 11ः00 बजे से किया जाना सुनिष्चित हुआ है। इच्छुक बालक/बालिका अपनी प्रविश्टि हॉकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल खेल में प्रातः 9ः30 बजे तक नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर दे सकते है, एवं ताइक्वांडो खेल का चयन/ट्रायल्स गौतम स्पोटर््स एकेडमी गैवीपुर औडिहार सैदपुर में प्रातः 10ः30 बजे तक दे सकते है।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: 21 अक्टूनबर को होगा हॉकी, खो-खो, एथलेटिक्सद, कबड्डी व वॉलीबाल खेल का ट्रायल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
रामनवमी पर जंगीपुर नगर पंचायत में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
गाजीपुर। जंगीपुर नगर पंचायत में सोमवार को रामनवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के …