Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीपीआरओ ने की अधूरे पड़े पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय सुरहा की जांच

डीपीआरओ ने की अधूरे पड़े पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय सुरहा की जांच

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के सुरहा गांव में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय में हुए घोटाले की जांच करने के लिए डीपीआरो अंशुल मौर्य ने एडीपीआरो नीलेंद्र सिंह एडीसी सौरव विप्लप भदौरा ब्लाक कोऑर्डिनेटर लकी को जांच करने के लिए भदौरा ब्लाक के सुरहा गांव में अधूरे पड़े पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय की जांच करने के लिए बुधवार को टीम भेजा गया था जिसमे मौके पर जांच टीम गई और जांच कर वापस आ गए। इस संबंध में डीपीआरो अंशुल मौर्य ने बताया की जांच टीम मौके पर गई थी जांच टीम द्वारा रिपोर्ट देने के बाद कार्यवाही की जाए गी उन्होंने बताया की जांच टीम द्वारा बताया गया कि मौके पर सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन अधूरा पड़ा हुआ है वही काम से अधिक पैसा निकालने का मामला रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो की प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तत्कालीन ग्राम सचिव व वर्तमान प्रधान के पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद के कारण आज भी परवान नहीं चढ़ पाई है। दो वर्षों से अधर में लटकी महत्वाकांक्षी योजना में घोटाले की बू आ रही है । सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत सचिवालय बनवाया जाना प्राथमिकता होने के बावजूद भी कुछ अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही से मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर ग्रहण लग गया है कुछ अधिकारी कर्मचारी कम से अधिक सामुदायिक शौचालय में पैसा उतारने के बावजूद भी सामुदायिक शौचालय 2 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। मामला यूं है कि विकासखंड भदौरा के सुरहा गांव में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत सचिवालय में काम से अधिक पैसा उतारने के बाद भी करीब 2 वर्षों से पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौचालय का कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है । तत्कालीन खंड विकास अधिकारी द्वारा जांच कराने के बाद सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत सचिवालय में कराये गये कार्य से अधिक पैसा निकालने का मामला प्रकाश में आया था । विभगीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मामले में लिपा पोती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । जिससे आज भी पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।मामले की लीपापोती के कारण वर्तमान सचिव व प्रधान काम करने में कतरा रहे हैं वही शौचालय के चारों तरफ बड़ी-बड़ी घास एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …