Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हंस योग आश्रम गाजीपुर के तत्‍वावधान में 19 अक्टूबर से होगा सनातन तत्‍व ज्ञान यज्ञ

हंस योग आश्रम गाजीपुर के तत्‍वावधान में 19 अक्टूबर से होगा सनातन तत्‍व ज्ञान यज्ञ

गाजीपुर। ‘सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया:, सर्वे भद्राणि पश्यंतु, मां कश्चिदः दुःख भागभवेत्’ भारत मेरा देश महान, विश्व को देता आत्मज्ञान, की परिकल्पना को लेकर सनातन तत्व ज्ञान यज्ञ 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक श्री हंस योग आश्रम कचहरी रोड महुआबाग में आयोजित है। इस कार्यक्रम के संयोजक महात्मा शरणानंद जी ने बताया की नगर मे चार दिवसीय सद्भावना समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेक तीर्थो से आये विद्वान संत महात्मा और साध्वीजन का शुभागमन होगा। जिनके मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत गीता, श्री रामचरितमानस एवं अन्य धार्मिक ग्रंथो का सार सत्संग प्रवचन के रूप में श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा संतो के आत्म कल्याणकारी विचारों का अवश्य लाभ उठाये। जिसके लिए 19 अक्टूबर को गुरु सत्संग प्रवचन सायं 6:00 बजे से 9:00 तक, 20 अक्टूबर प्रभात फेरी प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक, अपराह्न सत्संग प्रवचन 1 बजे से 4:00 बजे तक, सायं 6:00 से 9:00 बजे तक, 21 अक्टूबर को आरती पूजन साधना शिविर प्रातः 6:00 बजे से 9:00 तक, अपरान्ह सत्संग प्रवचन 1:00 बजे से 4:00 तक, 6:30 से 9:00 तक, 22 अक्टूबर सुमिरन साधना प्रातः 6:00 बजे से 9:00 तक व सत्संग प्रवचन 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चार दिवस कार्यक्रम में राज्य, मंडल, जनपद से आए साधु संत अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे। कार्यक्रम में भजन गायक मधु जायसवाल एवं उनके साथी कलाकार द्वारा भजन गायन एवं वंदना प्रस्तुत की जाएगी। इस प्रेसवार्ता में सत्यनारायण, किशोर, अभिषेक यादव, रमेश यादव,जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, सुधीर यादव आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …