Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह लीला एवं रामजन्म का परंपरागत तरीके से हरिशंकरी में 10 अक्टूबर को शुरु होगा अति प्राचीन रामलीला

धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह लीला एवं रामजन्म का परंपरागत तरीके से हरिशंकरी में 10 अक्टूबर को शुरु होगा अति प्राचीन रामलीला

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” गाजीपुर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति होने वाली अति प्राचीन रामलीला मंचन का शुभारंभ कल मंगलवार दिन “एकादशी” दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को सायंकाल 7:00 बजे से, गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरी मोहल्ला के अति प्राचीन “राम चबूतरा” पर परंपरागत ढंग से वंदे वाणी विनायको, आदर्श रामलीला मंडल, रायबरेली के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा शुभारंभ किया जा रहा है। इस अति प्राचीन रामलीला मंचन का शुभारंभ धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह लीला एवं रामजन्म के साथ मंचन एवम भव्य पूजन के साथ प्रारंभ होगा, अति लोकप्रिय इस कार्यक्रम के पूजन में नगर पालिका परिषद गाजीपुर की चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल, उनके पति व प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, एसडीएम सदर प्रखर उत्तम, क्षेत्राधिकारी सदर गाजीपुर गौरव कुमार एवं प्रबुद्ध कमेटी पदाधिकारी, सदस्य व नागरिक गण उपस्थित रहेंगे। इस परंपरागत और अति प्राचीन सांस्कृतिक एवं पौराणिक अवसर पर आप सभी पत्रकार व छायाकार साथियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से अपेक्षित है। कृपया पधार कर उक्त कार्यक्रम को अपने अखबार, पोर्टल, टीवी एवम अन्य डिजिटल मध्यम में प्रकाशित, प्रसारित व प्रचारित करने की कृपा करें और साथ ही प्रभु प्रसाद भी अवश्य ग्रहण करें। प्रभु श्रीराम और माता जानकी आप सभी को सपरिवार सदैव प्रसन्न चित्त रखें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: युवती से छेड़खानी के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में …