गाजीपुर। विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति व प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव की संस्तुति पर गाजीपुर में एक बैठक मेरे अध्यक्षता मे ली गयी जिसमें विश्व हिंदू महासंघ जनपद गाजीपुर का जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल रिंकू को व जिला महामंत्री विनोद सिंह यादव को नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वश्री सुरेंद्र यादव महेन्द्र प्रजापति, गुरु चरण विश्वकर्मा शमशेर बिंद उजाला जायसवाल उमाशंकर जायसवाल अनिल विस्वकर्मा जी विवेक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …