गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशन निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भुडकुडा निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08/10/2023 को उ0नि0 मन्शा राम गुप्ता मय आरक्षी चन्द्रजीत यादव, आरक्षी मोहीत पाण्डेय व महिला आरक्षी ऋचा श्रीवास्तव मय सरकारी वाहन मय चालक के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व धारा 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दिया गया तो अभियुक्तगण 01.चन्दन कुमार बिन्द (पति) पुत्र हरिश्चन्द्र बिन्द, 02. हरिश्चन्द्र बिन्द (ससुर) पुत्र स्व0 श्रीपति बिन्द 03. अभियुक्ता श्रीमती ज्ञान्ती देवी (सास) पत्नी हरिश्चन्द्र बिन्द समस्त निवासीगण ग्राम श्रीगंज, थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर अपने घर पर मौजूद मिली । जिन्हे बाद करने तस्दीक व कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त गण उपरोक्त को समय करीब 08.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध दिनांक- 07.10.2023 को वादी मुकदमा गुड्डू बिन्द पुत्र हीरा बिन्द निवासी ग्राम सिलाइच, पोस्ट बालापुर, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 162/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व धारा 3/4 डीपी एक्ट में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्त गण को जेल भेजा जा रहा है । विवरण गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत है –
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
- चन्दन कुमार बिन्द (पति) पुत्र हरिश्चन्द्र बिन्द उम्र करीब 22 वर्ष ,
- ससुर हरिश्चन्द्र बिन्द (ससुर) पुत्र स्व0 श्रीपति बिन्द
- ज्ञान्ती देवी (सास) पत्नी हरिश्चन्द्र बिन्दउम्र करीब 48 वर्ष निवासीगण ग्राम श्रीगंज, थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर