Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एक बार फिर आया गौरव श्रीवास्तव को आईआईटी से न्योता

एक बार फिर आया गौरव श्रीवास्तव को आईआईटी से न्योता

गाजीपुर। पिछले सात सालों से किसी ना किसी तरीके से साहित्य से जुड़े रहने वाले गौरव श्रीवास्तव को एक बार फिर आईआईटी से अपने बारे में, अपने संघर्षों के बारे, अपनी कहानी के बारे में बताने के लिए बुलाया गया है और इसबार आईआईटी रूड़की से आया है न्योता। आपको बता दें कि गौरव ने अपनी पहली किताब, जब को महज़ तेरह साल के थे तब लिखी थी और तब से ही इनकी रुचि साहित्य में बन गयी | आज गौरव की एक संस्था भी है जिसका नाम एस आर जी ग्रुप्स है, इसके तहत वो साहित्य से जुड़े काम भी करते हैं, गौरव ने ही लेखकों के लिए भारत का पहला पॉडकास्ट शुरू किया है| इससे पहले भी गौरव को अपने जीवन के बारे में बताते के लिए आईआईटी जम्मू में बुलाया गया था और जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी ने गौरव को राज भवन में बुला कर बधाई भी दी थी, उसके बाद आईआईटी बीएचयू ने इन्हें बतौर ज़ज भी बुलाया था| गौरव ने बताया कि इस बार उनकी संस्था और आईआईटी Roorkee मिलकर एक कार्यक्रम भी कर रहे हैं | इस महीने की सात तारीख को गौरव आईआईटी में होंगे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …