Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / यूजी व पीजी के छुटी परीक्षाओं की तिथि घोषित

यूजी व पीजी के छुटी परीक्षाओं की तिथि घोषित

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के वर्ष 2022-23 की प्रयोगिक परीक्षा से वचित छात्रों के परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। मनोविज्ञान विषय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छुटी प्रायोगिक परीक्षा सात अक्तूबर को सुबह 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी। वहीं सैन्य विज्ञान स्नातक की छुटी हुए प्रयोगिक परीक्षा तीन अक्तूबर को 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी। भूगोल के स्नातक व स्नातकोत्तर के यूजी व पीजी की परीक्षा तीन अक्तूबर को ही सुबह 11:00 बजे से आयोजित होगी। पीजी कालेज के प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन विषयों के प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी छुटी प्रायोगिक परीक्षा की फीस रसिद, परिचय पत्र, रिकार्ड फाइल आदि के साथ ससमय निर्धारित विद्यालय पर पहुंचना सुनश्चित करेंगे। किसी भी छात्र को इससे जुड़ी जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …