Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्राथमिक विद्यालय की बाउंडी निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर खंड शिक्षाधिकारी ने रुकवाया कार्य

प्राथमिक विद्यालय की बाउंडी निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर खंड शिक्षाधिकारी ने रुकवाया कार्य

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के सुरहां गांव के प्राथमिक विद्यालय की हो रही बाउंड्री में सही से कार्य नहीं होने पर ग्रामीण में इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव से की खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव ने सही से कार्य नहीं होने पर एवं ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय का हो रहा बाउंड्री का काम रुकवा दिया है। शासन का निर्देश है की प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प एवं बाउंड्री किया जाय इसी के तहत प्राथमिक विद्यालय सुरहा में शिक्षा विभाग द्वारा बाउंड्री किया जा रहा लेकिन सरकार के निर्देश को ताख पर रखते हुए विद्यालय के बाउंड्री में दो नंबर का ईट धड़ल्ले  से प्रयोग किया जा रहा है  वहीं सोन नदी का बालू न प्रयोग करके मेही एवं मिट्टी मैले रंग का बालू प्रयोग किया जा रहा है जिससे यह बाउंड्री अधिक दिन नहीं चल पाएगा ग्रामीणों ने जब देखा कि प्राथमिक विद्यालय में हो रहे बाउंड्री में घटिया निर्माण कार्य हो रहा है तो इसकी शिकायत तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव से किया गया तो खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को शिकायत पर तत्काल काम को रुकवा दिया और कहा कि जब तक सही से कार्य नहीं होगा तब तक बाउंड्री नहीं होगा। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर काम रुकवा दिया गया है जो दो नंबर के ईट आए हैं उसे वापस करके एक नंबर का ईट मंगाकर कार्य किया जाएगा किसी भी दशा में गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा अभी फिलहाल काम को रुकवा दिया गया है हमने अध्यापकों से बोला है एक नंबर का ईट मंगा कर बाउंड्री किया जय और जो दो नंबर ईट आए हैं उसे वापस कर दिया जाए मैं खुद मौके पर जाकर देखूंगा अगर गलत कर हुआ है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …