गाजीपुर। औषधि निरीक्षक द्वारा जनपद में नकली एवम अधोमानक औषधियों के रोक थाम के लिए लगातार अभियान चलाकर संदिग्ध औषधियों का नमूना लेकर राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाता है। इसी क्रम में औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य द्वारा मेसर्स अजंता ट्रेडर्स सैदपुर एवं मेसर्स मेडिसिन सेंटर युसुफपुर मोहम्दाबाद से संदिग्ध औषधियों का नमूना लेकर राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया था जिसमे से एक एक औषधि अधोमानक पाई गई है। Baxim AZ-LB tablet में Azithromycin की मात्रा तथा Meotil-200 tablet में Cefpodoxime एन्टीबायोटिक की मात्रा न्यूनतम स्तर से बहुत ही कम पाई गई है। औषधि निरीक्षक द्वारा तत्काल फॉर्म के मालिक को सूचित करते हुए तुरंत इन औषधियो का क्रय विक्रय बंद करने का निर्देश दिया गया है और इसके विक्रय किए स्टॉक को वापस वापस कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। विवेचना पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति या फर्म के विरुद्ध औषधि एवम प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के सुसंगत धाराओं में उचित कार्यवाही कार्यवाही की जायेगी तथा आगे भी नकली और अधोमानक औषधियों के विरुद्ध कार्यवाही होती रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उपरोक्त ब्राण्ड की औषधियों का उपयोग न करें।
Home / ग़ाज़ीपुर / औषधि निरीक्षण में एक दवा पायी गयी मानक के विपरित, ड्रग इंस्पेक्टर ने भेजा फार्मा कंपनी को नोटिस
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …