Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लालसा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गणेश चतुर्थी

लालसा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गणेश चतुर्थी

गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर अपने प्रगतिशील दृष्टिकोण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध के लिए अकादमिक जगत में मान्यता प्राप्त है। विशिष्टता और विविधता इसके दर्शन की पहचान है; शैक्षिक नेतृत्व और विद्वतापूर्ण  उपलब्धि इसका मिशन है। आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर स्कूल में प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को भगवान श्री गणेश जी की महिमा के बारे में बताया गया। इस सभा में बच्चों ने भगवान श्री गणेश से सम्बन्धित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी लीलाओं को जीवंत कर दिया। इसके बाद विद्यालय में श्री गणेश पूजा का आयोजन किया गया। पूरे विधि-विधान से गौरी-शंकर पुत्र भगवान श्री गणेश जी की पूजा-वंदना मंत्रोच्चारण द्वारा की गई।भगवान गणेश हर साल ढेर सारी खुशियां लेकर आते हैं और भरपूर आशीर्वाद देकर जाते हैं। इसी कड़ी के  साथ छोटे छोटे और नन्हें मुन्ने प्यारे बच्चों के साथ स्कूल में आज श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गणपति की पूजा कर उन्हें लड्डू का भोग लगाया गया। प्री प्राइमरी विंग के बच्चों के साथ शिक्षकों ने गणेश की पूजा-अर्चना की। प्रधानाचार्य  महेश कुमार मिश्रा ने गणेश को प्रथम आराध्य बताते हुए कहा कि भगवान गणेश या हाथी देवता को ज्ञान और नई शुरुआत का देवता माना जाता है। इस प्रकार, दुनिया भर में लोग कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उनकी पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि वह बाधाओं को दूर करते है और आस्तिक के जीवन को आशीर्वाद देते है। कक्षा गतिविधि के रूप में बच्चों को भगवान गणेश की कथा एनीमेशन के साथ सुनाई गई। उन्होंने इस कहानी का भरपूर आनंद लिया कि कैसे युवा गणेश ने अपनी सूंड प्राप्त की! प्री-प्राइमरी के बच्चों ने भी गणपति की छवियां बनाईं जिन्हें बाद में प्रदर्शित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …