Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / फुटबाल खिलाड़ी सैफ खान का महेंद गांव में हुआ भव्य स्वागत

फुटबाल खिलाड़ी सैफ खान का महेंद गांव में हुआ भव्य स्वागत

गाजीपुर। उत्‍तर प्रदेश अंडर 19 फुटबाल के विजेता टीम के सदस्‍य मोहम्‍मद सैफ खान के पैतृक ग्राम में महेंद के पठान हाउस में भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर पठान महासभा के प्रदेश अध्‍यक्ष वरिष्‍ठ सपा नेता हैदर अली टाईगर ने सैफ खां का माल्‍यार्पण कर स्‍वागत किया और कहा कि हमे मोहम्‍मद सैफ खां पर गर्व है जिन्‍होने महेंद का गांव पूरे देश में रौशन किया है। उन्‍होने कहा कि फुटबाल विश्‍व का सबसे लोकप्रिय खेल है। लेकिन क्रिकेट के चमके के आगे फुटबाल खेलना बच्‍चे पसंद नही कर रहे हैं। उन्होने गाजीपुरवासियों से अपील किया है कि बच्‍चों को फुटबाल खेलने के लिए प्रेरित करें जिससे यहां के होनहार खिलाड़ी पूरे देश में नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य जाफर अली तथा गांव के अन्‍य गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर सपाईयो ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता …