Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / साबिर एस अली नेशनल आईटीआई जखनियां का दीक्षांत समारोह संपन्न, बोले आमीर अली- यह तकनीकी शिक्षा का युग

साबिर एस अली नेशनल आईटीआई जखनियां का दीक्षांत समारोह संपन्न, बोले आमीर अली- यह तकनीकी शिक्षा का युग

गाजीपुर। जखनिया स्थित साबिर एस अली नेशनल आईटीआई जखनिया में दीक्षांत समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर के हाल में आयोजित किया दीक्षांत समारोह में शामिल 12 मेधावी छात्रों को व उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही विद्यालय के प्रबंधक द्वारा समस्त विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रबंधक आमीर अली ने कहा कि वर्तमान समय तकनीकी युग है बिना तकनीकी पढ़ाई के आगे बढ़ना असंभव है। हमारे जीवन के हर कदम पर तकनीक की आवश्‍यकता होती है इसलिए अभिभावक अपने बच्‍चों को तकनीकी शिक्षा जरुर दिलायें। उन्‍होने कहा कि पिछले दिनों लगे कैम्‍पस सलेक्‍शन में सबसे ज्‍यादा साबिर एस अली नेशनल आईटीआई जखनियां के बच्‍चों को रोजगार मिला है। आज देश प्रदेश के हर जनपदों में इस आईटीआई कालेज के बच्‍चे अपने इंजीनियरिंग का काबिलियत दिखा रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जखनिया के पूर्व विधायक त्रिवेणी राम विशिष्ट अतिथि में विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अवधेश यादव राजू समाजवादी नेता रंगीला यादव एवं वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह यादव धर्मवीर भारद्वाज सहित विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक अध्यापक सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं की उपस्थिति रही वही कॉलेज के प्रबंधक आमिर अली ने आए हुए आगंतुकों का मलयार्पणकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान बढ़ाया और आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …