Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लालसा इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस पर निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लालसा इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस पर निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। बहरियाबाद रायपुर मे स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित सी॰बी॰एस॰ई॰,नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त लालसा इंटरनेशनल स्कूल में आज स्वच्छता पखवाड़ा के समापन और राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन, अनुवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सुबह सभा में स्कूल के अध्यापक संतोष यादव ने हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर हिन्दी के महत्व, उपयोगिता एवं लोकप्रियता पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के प्रमुख साहित्यकारों, कवियों व अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से बच्चो को ओतप्रोत किए। इस प्रतियोगिता में स्कूल के क्लास तीन से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया ।प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थियों को तीन समूहों में बाटा गया था । स्कूल के प्रधानाचार्य महेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चे भविष्य के वास्तविक ‘परिवर्तन निर्माता’ हैं और इसलिए जब भी किसी मुद्दे पर किसी भी प्रकार की जागरूकता पैदा करने की दिशा में कोई पहल हो तो उन्हें सशक्त, समृद्ध और पर्याप्त रूप से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व के महत्व को समझते हुए, स्कूल हर वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा मनाता है।  विद्यार्थियों को आज के समाज से अवगत कराने के लिए निबंध के लिए समाज की आज की रूपरेखा प्रदर्शित करने वाले विषय दिए गए ताकि उनके सामाजिक ज्ञान में वृद्धि हो। हमे यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि  कोविड संकट के दौरान स्वच्छता की अवधारणा का संपूर्ण तरीके से अभ्यास करना आवश्यक था अर्थात शरीर, मन, आत्मा और सबसे ऊपर हमारे प्यारे घर (वर्तमान समय में सभी के लिए सबसे सुरक्षित स्थान) की सफाई नितांत आवश्यक है। इस संबंध में हमारे छात्रों की भागीदारी को और अधिक प्रभावी और रचनात्मक रूप से आकर्षक बनाने के लिए, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन  के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का समापन हुआ। लालसा ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व प्रबन्ध निर्देशक अजय कुमार यादव ने कहा कि हिंदी भारत की एकता और विविधता का प्रतीक है। यह भाषा देशभक्ति, संस्कृति, और समृद्धि का प्रतीक है. हिंदी हमारे संविधान की अधिकारिक भाषा है और हमारी राष्ट्रीय भाषा के रूप में महत्वपूर्ण है. हिंदी दिवस के अवसर पर, हमें अपनी मातृभाषा के प्रति समर्पित रहना चाहिए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण का भरपूर एवं मनोयोग से सहयोग रहा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरूकता के लिए 19 मई को होगा बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत 19 मई दिन रविवार को प्रात: छह बजे से …