Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज गाज़ीपुर के शिक्षक वेतन के बिना भूखमरी के कगार पर

महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज गाज़ीपुर के शिक्षक वेतन के बिना भूखमरी के कगार पर

गाजीपुर। महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज गाज़ीपुर के सभी वित्तपोषित प्रध्यापक वेतन के लिए मौन सत्याग्रह करते हुए महाविद्यालय परिसर में धरने पर बैठे रहे। बहुत ही दुर्भाग्यजनक है महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के वित्तपोषित प्राध्यापकों– कर्मचारियों का वेतन प्रबन्धक के द्वारा महाविद्यालय आकर हस्ताक्षर किए जाने के बावजूद प्राचार्य द्वारा आहरित नहीं कराया गया और विगत जनवरी महीने से एनपीएस आच्छादित प्राध्यापकों और कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं हुआ है साथ ही जीपीएफ से आच्छादित प्राध्यापकों और कर्मचारियों का 4 माह का वेतन रुका हुआ है । जबकि महाविद्यालय के प्रबन्धक के द्वारा जुलाई तक के वेतन बिल पर हस्ताक्षर किया जा चुका है और अगस्त माह के वेतन बिल पर हस्ताक्षर कराने हेतु प्राचार्य द्वारा वेतन बिल प्रबंधक के पास नहीं भेजा गया। इस परिस्थिति से परेशान होकर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक मौन सत्याग्रह करते हुए धरना दिए और विश्वविद्यालय प्रशासन एवं नवनियुक्त वीसी प्रो. वंदना सिंह से मांग कर रहे हैं कि इस प्रकरण पर वेतन के लिए उत्तरदायी अधिकारियों की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए वित्तपोषित प्राध्यापकों और कर्मचारियों का वेतन अविलम्ब आहरित कराया जाए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरूकता के लिए 19 मई को होगा बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत 19 मई दिन रविवार को प्रात: छह बजे से …