Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अक्षुण्य दिवस के रुप में मनाई गई शाहफैज पब्लिक स्‍कूल की संस्थापिका सईदा फैज की पुण्यतिथि

अक्षुण्य दिवस के रुप में मनाई गई शाहफैज पब्लिक स्‍कूल की संस्थापिका सईदा फैज की पुण्यतिथि

गाजीपुर। प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय की संस्थापिका सईदा फैज़ की पुण्य तिथि ‘अक्षुण्ण दिवस’ के रूप में मनायी जाती है। आज भी विद्यालय की संस्थापिका मैडम फैज़ को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म की प्रार्थना के साथ हुयी। उसके पश्चात् विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने फैज़ मैडम के द्वारा लिखित पत्र को पढ़ा जिसमे उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों के बारे में लिखा था। मैडम फैज़ का सन्देश था की हम सबको एक जुट हो कर रहना है और समाज में द्वेष फैलाने वाले लोगों से दूर रहना है। उन्होंने शिक्षा को हमेशा से महत्व दिया व समाज के लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक व्यक्ति को शिक्षित करे। इसी क्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की कि वो अपनी कक्षा में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करें कि वो अपने आस पास के कम से कम एक बच्चे को शिक्षित करें व जो बच्चे पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित हैं उन्हें इस विद्यालय में लाएं यहाँ उन्हें शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात विद्यालय की सहायक मैनेजर डॉ मीना अधमी ने बताया कि मैडम फैज़ ने बहुत से ग़रीब तबके के लोगों की सहायता की जिसके बारे में घर के लोगों को भी नहीं पता था इसकी जानकारी बाद में हुयीं जब उनलोगों ने खुद आकर बताया । उन्होंने भी सभा में उपस्थित शैक्षणिक स्टाफ से कहा कि हर एक अध्यापक / अध्यापिका अपने क्लास में EACH ONE TEACH ONE ” के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक करें क्योंकि मैडम फैज़ शिक्षा के प्रति बहुत समर्पित थीं व उनका सपना था की हर बच्चा शिक्षा ग्रहण करें। विद्यालय की मैनेजर मैडम अतिया अधमी ने मैडम फैज़ के कार्यों को याद किया व कहा की वो हमलोगों के साथ सदैव रहेंगी। अंग्रेज़ी के वरिष्ठ शिक्षक सीताराम भरद्वाज ने भी मैडम के साथ बिताये अपने अनुभवों को साझा किया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीती उपाध्याय ने कहा की मैडम फैज़ अपने अंतिम समय में भी किसी से सहायता नहीं लेना चाहती थीं व इरादे से बहुत मजबूत महिला थीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ ने कहा कि मैडम फैज़ के बनाये हुए उसूल हमेशा प्रगति के पथ पर ले जाने वाले हैं और हमें उसका अनुपालन करना चाहिए। सभा समाप्त होने के बाद ज़रूरी सामानों (बेडशीट व डेंगू के प्रकोप को देखते हुए मच्छरदानी) के साथ पांच टीम को रवाना किया गया जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गरीबों की बस्ती, वृद्धाश्रम, आसी साहब मदरसा, रौज़ा और अन्य जगहों पर ज़रूरत मंदों के बीच बांटा गया। वृद्ध आश्रम गृह में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी स्वयं गए जिनके साथ विद्यालय की सहायक मैनेजर डॉ मीना अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, शिक्षिका प्रियंका राय व उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीती उपाध्याय व शमशेर सम्मिलित थे। गरीबों की बस्ती में ताबिश कमर, मंजीत, मासूम व मुफीद की टीम, रौज़ा एवं लूदर्स कान्वेंट में महबूब आलम, दानिश, डॉ संतोष तिवारी व सुदर्शन की टीम और आसी साहब मदरसा में शोएब, शब्बीर, शिवम् व ओम प्रकाश की टीम ने बेडशीट व मच्छरदानी का वितरण किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी, मैनेजर मैडम अतिया अधमी, सहायक मैनेजर डॉ मीना अधमी, मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष मज़हर हुसैन व सदस्य शम्सी व समस्त शैक्षिणक व गैर शैक्षिणक स्टाफ उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …