Breaking News
Home / अपराध / नगर पंचायत जंगीपुर के पूर्व अध्‍यक्ष प्रतिनिधि लालजी गुप्‍ता रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

नगर पंचायत जंगीपुर के पूर्व अध्‍यक्ष प्रतिनिधि लालजी गुप्‍ता रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले के नगर पंचायत जंगीपुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता लालजी गुप्ता से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक किशोर है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। बीते 30 अगस्त को लालजी गुप्ता के व्हाट्सएप पर बदमाशों द्वारा पहले तो गंदे शब्द का प्रयोग किया गया। इसके बाद पिस्टल, तमंचा और रिवाल्वर की फोटो भेजी गई। मैसेज कर 20 लाख की रंगदारी मांगी।धमकी दी कि रंगदारी नहीं दिए तो सीधे ऊपर जाओगे। स्कूल फूंकवा देंगे। जल्द हां या ना का जवाब दो। इसके बाद बदमाश ने फिर गाली दी। लालजी गुप्ता ने 31 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी के मुताबिक मामले में जांच के बाद सुनील उर्फ सोनू यादव निवासी ग्राम जमसडा थाना दुल्लहपुर, गोलू यादव पुत्र दीना यादव निवासी कृष्णा नगर वार्ड नंबर 8 अहिरपुरवा थाना जंगीपुर और एक नाबालिग को शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी सुनील उर्फ सोनू यादव के पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा मामले में विवेक सिंह उर्फ करिया सिंह निवासी ग्राम सोनहरा, दुल्लहपुर का नाम प्रकाश में आया है। उसकी तलाश में दबिश जारी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों में परेशानी

गाजीपुर। शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न रहने की …