गाजीपुर। सिंह लाईफ केयर हास्पिटल एण्ड नर्सिंग कालेज के निदेशक डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि 15 सितंबर दिन शुक्रवार को हमारे हास्पिटल पर निशुल्क नि:सन्तानता परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में नि:सन्तानता से जुड़ी समस्याओ के लिए खुलकर नोवा आई.वी.एफ. के नि:सन्तानता के विशेषज्ञ से बात करें। उन्होने बताया कि इस शिविर में कम सु्क्राणु, फेलोपियन ट्यूब बंद होनो, रिपार्ट समान्य होने पर भी संतान नही होना, धीमी गतिशीलता, अनियमित पीरियड, अधिक उम्र के कारण संतान न होना, निल शुक्राणु अंडो में खराबी, पूर्व में आईवीएफ फेल दम्पत्ति, खराब गुणवत्ता, गर्भाशय में रसोली, बार-बार गर्भपात होने वाली स्त्री सलाह ले सकते है। उन्होने बताया कि इस शिवर में एपॉइमेंट के लिए मो.नं.- 8299460305 पर कॉल कर सम्पर्क कर सकते है।
Home / ग़ाज़ीपुर / सिंह लाईफ केयर हास्पिटल में 15 सितंबर को लगेगा नि:सन्तान दम्पत्तियो के लिए नि:शुल्क शिविर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …