Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / इंजी. संजीव गुप्ता ने मोदी मंत्र को अपनाकर व्यापार, समाजसेवा व साहित्य के क्षेत्र में रखा मील का पत्थर

इंजी. संजीव गुप्ता ने मोदी मंत्र को अपनाकर व्यापार, समाजसेवा व साहित्य के क्षेत्र में रखा मील का पत्थर

शिवकुमार

गाजीपुर। मोदी मंत्र आत्‍मनिर्भर भारत को अपने जीवन में सअक्षर अपनाते हुए इंजीनियर संजीव गुप्‍ता ने जिस तरह से व्‍यापार, समाजसेवा और साहित्‍य में संतुलन बनाकर समाज के सामने एक मील का पत्‍थर रखा है जिसका उदाहरण बिरले ही मिलता है इंजी. संजीव गुप्‍ता ने 1994 में इलेक्‍ट्रिक ट्रेड से बीटेक की परीक्षा उत्‍तीर्ण किया। उनके पिता जी राजकीय सिटी इंटर कालेज के प्रतिष्ठित प्रधानाचार्य थे। कैम्‍पस सलेक्‍शन होने के बावजूद भी संजीव गुप्‍ता ने नौकरी के मोह का त्‍याग करके खुद का व्‍यापार करने का निर्णय लिया। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश सहित जिले में पहली बार इनवर्टर और बैटरी को लांच किया। इंजी. संजीव गुप्‍ता खुद बैटरी और इनवर्टर बनाते थे और जनपदवासियों को पहली बार बिजली न रहने पर गर्मी से राहत दिलायी। धीरे-धीरे इंजी. संजीव गुप्‍ता का बैटरी और इनवर्टर पूरे जनपद में लोकप्रिय हो गया। कुछ ही समय बाद जनपद के बाहर पूरे पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में संजीव गुप्‍ता एक बैटरी इनवर्टर के ब्रांड बन गये। समय बीतता गया। सेवा समर्पण और ईमानदारी के बल पर संजीव गुप्‍ता ने ब्रांडेड कंपनियों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचा। एक्‍साइड, ओकाया व माइक्रोटेक जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के अधिकारी संजीव गुप्‍ता के चौखट पर हाजिरी लगाने लगे। संजीव गुप्‍ता ने ब्रांडेड कंपनियों के साथ मिलकर पूरे जनपदवासियों को सुविधाजनक व्‍यवस्‍था मुहैया करायी। इसके बाद संजीव गुप्‍ता अर्गनाइज्‍ड फर्नीचर उद्योग को जिले में लांच किया। सागौन, शीशम जैसे बेहतरीन लकडि़यों से निर्मित सोफासेट, डबल बेड, कुर्सी, डाइनिंग टेबल, आदि फर्नीचर अपने कारखाने में निर्मित कराकर मार्केट में एक विश्‍वसनीय फर्नीचर को लांच किया। विवाह आपका व्‍यवस्‍था हमारा स्‍लोगन पर उन्‍होने गांव-गांव में सोफासेट, डबल बेट, आलमारी आदि पहुंचाये। आज हर जनपदवासियों के जुबान पर एलिगेंट के विश्‍वसनीयता का नाम है। इसी विश्‍वसनीयता पर गोदरेज, स्‍लीपवेल, आदि बड़ी कंपनियों ने संजीव गुप्‍ता को अपना डिस्‍ट्रीब्‍यूटर नियुक्‍त किया है। समय मिलने पर संजीव गुप्‍ता साहित्‍य और समाजसेवा में भी बढ़-च्‍ढ़ कर भाग लेते हैं। इंजी. संजीव गुप्‍ता की अबतक चार पुस्‍तके प्रकाशित हो चुकी हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में उन्‍होने देश और प्रदेश में बनवासी, विशेषकर मुसहर समुदाय के बीच ऐतिहासिक कार्य किया है। इंजी. संजीव गुप्‍ता ने पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में अपने तरह का इकलौता संस्‍थान उत्‍थान फाउंडेशन की स्‍थापना किया। समाज से तिरस्‍कृत मुसहर समुदाय के बच्‍चों को गले लगाकर उन्‍हे पढ़ाने-लिखाने रोजगार दिला कर उन्‍हे समाज के मुख्‍य धारा में लाने का ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं। अपने उत्‍कृष्‍ठ कार्यों के बल पर इंजी. संजीव गुप्‍ता ने पूर्वीं उत्‍तर प्रदेश में एक पहचान बनायी है जिसपर हर गाजीपुरवासियों को गर्व है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …