Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अमर शहीद संजय यादव की 24वीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

अमर शहीद संजय यादव की 24वीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। अमर शहीद संजय यादव की 24वीं पुण्य तिथि धनईपुर ग्राम मे धुमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के आरम्भ मे  कारगिल शहीद संजय यादव की धर्म पत्नी राधिका यादव,पुत्र गॊरव यादव,भाई अजय यादव,सॊरभ यादव,बाबा दुखरन यादव,कारगिल शहीद रामविलास यादव की धर्मपत्नी पुष्पा यादव,कारगिल शहीद शेषनाथ यादव की धर्मपत्नी सरोज यादव,संत घनश्यामाचार्य बालक स्वामी आदि लोगो ने प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके श्रदां सुमन अर्पित किया। संबोधित करते हुए संत घनश्यामाचार्य उर्फ बालक स्वामी ने कहा गाजीपुर की धरती अमर शहीदों की जन्म भूमि हॆ यहां के नॊजवानो ने कारगिल युध्य मे अपने प्राणों की आहूति दे दी परन्तु भारत मां की गरिमा पर आंच नही आनॆ दिया।अमर शहीद संजय यादव ने कुमाउं बटालियन कॆ 13 वीं रेजीमेंट मे कार्यरत होते हुए कारगिल युध्द में 01सितम्बर  सन 1999 को भारत मां की रक्षा मे अपने प्राणों की आहूति देकर गाजीपुर का नाम पूरे देश मे रोशन किया।ऎसॆ वीर जवानों पर हमें गर्व हॆ।वह माता पिता धन्य हॆ जिन्होनें ऎसे वीर सपूतों को जन्म दिया।गाजीपुर जनपद क्रांतिकारीयो की जन्म भूमि हॆ स्वत्रंतता आन्दोलन मे भी अग्रणी भूमिका का निर्बाह किया।कुमांयु मंडल 13 वीं बटालियन के श्रीराम यादव,देवी प्रसाद यादव,सुरेन्द्र यादव, सुबेदार भवर सिंह,रामबली यादव,अशोक यादव,गनेश यादव ,उदयभान यादव,बलवंत यादव, सतेन्द्र यादव सत्या,विधायक अंकित भारती, लोगो ने अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे लोकगीत गायिका  चंचल यादव इलाहाबाद व उमेश यादव गाजीपुर ने  लोकगीत  प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को भाव विभॊर कर दिया। कार्यक्रम की  अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव व संचालन भोला सिंह यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूपीसीए के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …