ग़ाज़ीपुर। नोनहरा छेत्र के ग्राम बघुइ बुज़ुर्ग में स्थित डॉ रही मासूम रज़ा कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को डॉ रही मासूम रज़ा के 97वे जन्म दिवस पर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह ने कहा कि डॉ रही मासूम रज़ा किसी पहचान के मोहताज नही है, उन्होंने जहाँ हिंदी टीवी धारावाहिक महाभारत के माध्यम से भारतीय संस्कृति से दुनिया को रूबरू कराया वही सामाजिक तानेबाने को भी मजबूत बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि डॉ रही मासूम रज़ा कि शिक्षा के प्रति विशेष रुचि थी, खासतौर पर गरीब और कमजोर वर्ग की शिक्षा को लेकर वो चिंतित रहते थे। डॉ रही मासूम रज़ा के परिजनों द्वारा स्थापित ये स्कूल उन्ही के आदर्शों पर चल कर किसान, मजदूर और गरीब वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस मौके पर सय्यद अब्बास, सिकंदर राजभर, एस एम रफी, रविंदर, हरिंदर, अज़हर अली, अरशद,कंचन कुशवाहा,राम निवास,अमन, राजेश,अनीश यादव,रेशमा, सुमैना, सोनी और आफरीन सहित छात्र छात्रायें मौजूद थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …