Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दुआओं को एवार्ड समझते हैं रेयाज

दुआओं को एवार्ड समझते हैं रेयाज

गाज़ीपुर। जब समाज और इंसानियत के लिए कुछ करने का जज़्बा हो तब रुकावटें अपना रास्ता ख़ुद बदल लेती हैं। ग़ाज़ीपुर जनपद के तहसील मुहम्मदाबाद में नगर के फ़तहबाग़ के रहने वाले समाजसेवी रेयाज़ अहमद किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। लोगों की ज़रूरत पर मदद के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले रेयाज़ अहमद लोगों की दुआओं/आशीर्वाद को ही अपना एवॉर्ड समझते हैं। जनता की मदद के लिये सदैव तत्पर रहने वाले रेयाज़ अहमद के लिये वक़्त की बंदिशें लागू नहीं होती हैं. रात बिरात किसी की तबीयत का ख़राब हो जाना हो या फिर माताओं-बहनों को किसी भी वक़्त अस्पताल के लिए एम्बुलेंस अथवा कार की ज़रूरत हो रेयाज़ अहमद सेवा में लग जाते हैं। नई पीढ़ी के नवजवानों की आवाज़ को बुलंद करने के लिये रेयाज़ अहमद ने युवा एकता मंच का गठन किया है। जिसके माध्यम से जन समस्याओं को अधिकारियों के पटल पर रखकर तुरंत निदान की गुहार लगाते हैं। नगर में आये दिन बिजली की समस्या से जूझ रही जनता को अधिकारियों से मिलकर समस्या के हल के लिये अकसर प्रयासरत दिखते हैं। एक सवाल के जवाब में रेयाज़ अहमद ने बताया कि सामाजिक सरोकार ही हमारा धर्म है और नगर की गंगा-जमुनी तहज़ीब की हिफाज़त करना हमारा कर्तव्य है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …