गाजीपुर। व्यापार कर कार्यालय में व्यापारी दुर्घटना बीमा का चेक वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें दो मृतक व्यापारीयो की पत्नी आराधना व रेनू देवी को राज्य सरकार की योजना के तहत दस/ दस लाख का चेक वितरण व्यापार मंडल की उपस्थिति में व्यापार कर अधिकारी कपिल मुनि शर्मा, सुनील सर,अतुल कुमार, दीपक जी द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर व्यापारी नेता अबू फखर खा ने कहा कि व्यापारी को अपना रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग, व्यापार कर, उधम रजिस्ट्रेशन अवश्य करना चाहिए जिससे उनको सरकार द्वारा प्रदत सुविधा का लाभ मिल सके व्यापार कर विभाग द्वारा व्यापारी के दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए श्रम विभाग के द्वारा ₹5लाख,उधम रजिस्ट्रेशन में पंजीकृत होने पर ₹5लाख की सहायता प्राप्त होती है भगवान न करे किसी व्यापारी के साथ यदि घटना/ दुर्घटना घट जाती है तो सरकार उस परिवार को सहायता के रूप में उपरोक्त धनराशि वितरित करती है जिससे उसके परिवार का भविष्य में भरण पोषण अथवा सुख /दुख हो सके इस मौके पर जिला महामंत्री श्री गुड्डू केशरी युवा जिला अध्यक्ष सुधीर केसरी नगर महामंत्री आकाशदीप उपस्थित रहे,
Home / ग़ाज़ीपुर / व्यापारी की पत्नी को मिला बीमा का 10 लाख रूपये का चेक, बोलें फखर खां- रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठाये व्यापारी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …