Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दूरबीन विधि से करायें ऑपरेशन, एक दिन के बाद मरीज घर जाये, पांच दिन के बाद करें काम-काज- डॉ. दीपिका पाटिल

दूरबीन विधि से करायें ऑपरेशन, एक दिन के बाद मरीज घर जाये, पांच दिन के बाद करें काम-काज- डॉ. दीपिका पाटिल

गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी मेडिकल कालेज गाजीपुर के सर्जन डॉ. दीपिका पाटिल ने शुक्रवार को मेडिकल कालेज में पहला दूर‍बीन विधि से ऑपरेशन किया। डॉ. दीपिका पाटिल ने गुडि़या 50 वर्ष के पित्‍त में पथरी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया, इस संदर्भ में डॉ. पाटिल ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि लैप्रोस्‍कोपी यानि दूरबीन विधि से ऑपरेशन बहुत ही सफल प्रक्रिया है जिसमें मरीज के शरीर में छोटे सा चीरा लगाकर सर्जरी कर दिया जाता है जबकि नार्मल सर्जरी में इसके लिए बड़ा चीरा लगाना पड़ता है, इसमें ब्‍लीडिंग भी बहुत कम होता है। उन्‍होने बताया कि दूरबीन विधि से ऑपरेशन करने के एक दिन के बाद मरीज को घर जाने के लिए छोड दिया जाता है और पांच दिन के अंदर मरीज अपना काम-काज शुरू कर देता है। जबकि सामान्‍य ऑपरेशन में मरीज को करीब आठ दिन हास्पिटल में रहना पड़ता है और तीन महीनो तक अपना काम-काम या भारी वजन नही उठा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

केवल चार दिनों तक मिलेगा TVS के बेहतरीन गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स

गाजीपुर। जायसवाल टीवीएस के प्रोपराइटर सुमित जायसवाल ने बताया कि TVS  की बेहतरीन गाड़ियों पर …