Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दिव्‍यांगजन सशक्‍तीकरण विभाग गाजीपुर ने जारी किया शादी-विवाह प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार योजना

दिव्‍यांगजन सशक्‍तीकरण विभाग गाजीपुर ने जारी किया शादी-विवाह प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार योजना

गाजीपुर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, द्वारा शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेने हेतु ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह 2 वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं  2023-24 (अर्थात दिनांक 01 अप्रैल 2022 के बाद) हुआ हो, वे दिव्यांग व्यक्ति आवेदन कर सकते है। ऐसे दम्पत्ति जिनमें केवल पति दिव्यांग हो तोे 15000.00 की प्रोत्साहन धनराशि तथा ऐसे दम्पत्ति जिनमें केवल पत्नी दिव्यांग हो तोे रुपये 20000.00 एवं ऐसे दम्पत्ति जिनमें पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हो तो रुपये 35000.00 की एक मुश्त धनराशि पति पत्नी दोनो के संयुक्त खाते में भेजी जाती है। ऐसे दिव्यांगजन जिनकी शादी दिनांक 01 अप्रैल 2022 के पश्चात् हुई हो और उक्त योजना का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें निम्न प्रपत्रों के साथ दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबपोर्टलhttp//divyangjan.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन कराने के उपरांत 15 दिवस के भीतर आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त संलग्नको के साथ कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कक्ष संख्या 43 भूतल विकास भवन, गोराबाजार गाजीपुर में जमा कराया जाना अनिवार्य है। योजना में लगने वाले प्रपत्र- संयुक्त दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ नवीनतम फोटो, शादी का कार्ड, आय प्रमाण-पत्र ग्रामीण क्षेत्रो के लिए अधिकतम आय 46080.00 वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र के लिए अधिकतम 56460.00 वार्षिक रूपये से कम का आय प्रमाण-पत्र होना चाहिए, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र (जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो), सी0एम0ओ0 द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (40ः या उससे अधिक), राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता पासबुक एवं  युवक एवं युवती के आधार कार्ड की छाया प्रति। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी निशांत उपाध्याय ने बताया कि  ऐसे दिव्यांगजन जो उपरोक्त पात्रता रखते हो तत्कालhttp//divyangjan.upsdc.gov.in वेबसाईट पर आवेदन कर उसकी हार्ड कापी के साथ समस्त संलग्नको के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जनपद गाजीपुर में जमा करे, ताकि उनको लाभान्वित किया जा सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …