Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हर हाथ को काम देगा “स्वावलंबी भारत अभियान”

हर हाथ को काम देगा “स्वावलंबी भारत अभियान”

गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “स्वावलंबी भारत अभियान” की रूपरेखा तय करते हुए आज मंगलवार को विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर कमला गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए युवाओं के बीच उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अजय आनन्द, जिला सह-समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान, गाजीपुर, मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, गाज़ीपुर, अंकेश शुभम पाण्डेय, विद्यार्थी प्रमुख, काशी प्रांत, स्वावलंबी भारत अभियान, प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक गरिमा श्रीवास्तव, निसार अहमद, प्यारे मोहन श्रीवास्तव, अमित सिंह, सुरेश शर्मा, अमित मिश्र, विवेक जायसवाल एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत अंकेश शुभम पाण्डेय जी ने की जिसमे उन्होंने मुख्य विषय “स्वावलंबी भारत अभियान ” के महत्व पर प्रकाश डाला एवं संगठन की इस कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्धता को सुनिश्चित किया, मुख्य वक्ता के रूप में श्री अजय आनन्द जी ने सभी युवाओं से संवाद किया एवं अभियान को कैसे गति प्रदान करें, इसकी रूपरेखा खींची। उन्होंने रोज़गार और स्वावलंबन के क्षेत्र में भविष्य और उभरती सम्भावनाओं को युवाओं के बीच रखा। उन्होंने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि संघ, शासन, संगठन सभी आपकी मदद करने को तत्पर हैं एवं इस विषय से सम्बन्धित किसी भी चुनौती को सभी मिलकर हल करने के लिए प्रस्तुत हैं। हम आज के कार्यक्रम के बाद भी आपसे सम्पर्क में रहेंगे एवं आपको किसी भी स्तर पर हम अकेला नहीं छोड़ेंगे। समृद्ध भारत के लिए समृद्ध गाज़ीपुर का होना बेहद ज़रूरी हैं। मुख्य अतिथि श्री विनोद अग्रवाल जी ने भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं से किस प्रकार खुद को स्वावलंबी बनाया जाए, इस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ही ऐसा हो पाया कि इतने सारे लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ गए, एवं वित्तीय समावेश हो पाया, किसी भी अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ उस व्यवस्था का बैंकिंग सिस्टम होता है। यह मोदी सरकार ही है जिसने आज कोलैट्रल फ्री लोन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था उस वर्ग को भी उपलब्ध करवाई है, जिसे बैंकिंग सिस्टम अनुत्पादक समझता था। यह आम जनता की सरकार है। धन्यवाद ज्ञापन अंकेश शुभम पाण्डेय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: बिमारी से तंग आकर युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्‍महत्‍या

गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के बाइपास स्थित मकान में बुधवार …