Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ग़ाज़ीपुर: रोजगार मेले में 55 अभ्‍यर्थियो को मिला रोजगार

ग़ाज़ीपुर: रोजगार मेले में 55 अभ्‍यर्थियो को मिला रोजगार

गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में आकांक्षात्मक विकास खण्ड- रेवतीपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं एल एण्ड टी कन्सट्रक्शन बैगलुरू, सोडेक्सो इण्डिया सर्विसेज प्रा0लि, टीम लीज सर्विसेज, गीगा कॉर्पसोल, ब्राइट फ्यूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 एवं रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, गाजीपुर द्वारा सिविल कन्स्ट्रक्शन, सर्विस बॉय, सेल्स मैनेजर, फील्ड आफीसर, टेक्नीशियन, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 152 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 55 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया। भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर (SIIC), वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 40 अभ्यर्थियों का SIIC वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 24 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 14 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु SIIC वाराणसी सेन्टर पर कॉल किया जायेगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि  इस माह आगामी रोजगार मेला आकांक्षात्मक विकास खण्ड-सादात- 22.08.2023, बिरनों 23.08.2023 तथा देवकली 24.08.2023 में आयोजित होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने किया नामांकन दाखिल, बोले सीएम धामी- बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से मिलेगी विजय

गाजीपुर। लोकसभा में अंतिम चरणों के मतदान के लिए आज शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के …